मुकम्मल आना
आना तो मुकम्मल आना
वर्ना हम तन्हां ही सही हैं
मिलकर ही सब बातें होंगी
कहां सुकूं, कहां चैन नहीं है
इक आह जो कब की गुजर गई
हम आज भी लेकिन खड़े वहीं हैं
खामोशी चुनने का मतलब
हम लफ़्ज़ों से डरें नही हैं
आओ मुझको पूरा कर जाओ
हम सर से पांव तक भरे नहीं
तुम समझो लाख पराया हमको
हम तेरी दुनिया से परे नही हैं
GIPHY App Key not set. Please check settings