करें हम सदा सहयोग सभी का ।
यही मकसद हो अपनी ज़िन्दगी का ।।
ये जिंदगी मिली बड़ी रहमतों से,
इसे हम सँवारे ,इसे हम सजाएँ ।।
करे खूब कोशिश, मेंहनत के बल पे इसे और बेहतर बनाएँ ।
मुश्किलें हरा दें, जहाँ को दिखा दें अपने दम पर हम ।।
ना हारें कभी किसी बात से डटे रहे जीवन भर हम ।।।
GIPHY App Key not set. Please check settings