बॉलीवुड की एक ऐसी बोल्ड, बिंदास और अल्हड़ अदाकारा जो कही भी किसी के सामने कभी भी अपने मन की बात कहने से नहीं डरती चाहे वो मीडिया,डायरेक्टर या फिर प्रोडूसर ही क्यों न हो और उनकी ये इमानदारी बॉलीवुड औरउनके फैन्स को ज़्यादातर रास नही आती। जिस के कारण वो विवादों में घिरी रहती है
तो आइये बॉलीवुड के इस बिंदास क्वीन कंगना रानौत से जुड़ी ऐसी 9 कोंट्रोवर्सी पर चर्चा करतें है जिसकी वजह से वो मीडिया जगत में छाई रही और फ़ोकट में न्यूज़ दे कर मीडिया वालो को मालो माल करती रहीं
1.जब कंगना ने करण जौहर के शो मे ही उनकी बईज्जती की थी
बिना अंजाम सोचे अपनी मन की सुनने वाली कंगना का झगड़ा करण जौहर के साथ तब सुरु हुआ जब कंगना रानौत ने करण जोहर को उनके ही शो कॉफी विद करण में उनपर भाई भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया और उसके बदले करण ने कंगना के इंग्लिश का मजाक उड़ाया और फिर उस एपिसोड से प्रेरित होकर कंगना ने अपनी इंग्लिश सुधारने की ठानी लेकिन इस बात के लिए कंगना को दाद देनी होगी की उसी के शो में उसी को बईज्जत करके चल देना जिससे उसे कुछ फ़ायदा होने वाला हो
2.अध्ययन सुमन ने कंगना रानौत पर काला जादू करने का आरोप लगाया
एक साल तक कंगना रानौत के साथ रिलेशनशिप में रहने वाले शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन तब एक बहुत बड़ा खुलासा किया था जब ऋतिक और कंगना के बिच चल रहे विवाद जोरों पर था शेखर सुमन पुत्र अध्ययन ने ये आरोप लगाये की कंगना मेरे करियर को नुकसान पहुचाने के लिए काला जादू का इस्तेमाल करती थी वो यहीं नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा की उनके रिलेशनशीप के दौरान उन्होंने कई दफा उनके साथ गाली गलोज और हाथापाई भी की है।और उन्होंने ये भी कहा कि कंगना अपनी दिमागी संतुलन खो बैठी है
3.प्रियंका चोपड़ा और कंगना रानौत।
जब प्रियंका चोपड़ा ने यह खुलासा किया था की वह ‘क्रिस्श 3’ की लीडिंग अभिनेत्री है तो कंगना ने इस बात को ज्यादा पसंद नही किया । और उसी साल कंगना रानौत ने ‘क्वीन’ में किये अपने शानदार प्रदर्शन के लिए कई अवार्ड्स जीते थे जिसमे प्रियंका चोपड़ा के हाथ कुछ नही आया । सूत्रों के अनुसार दोनों के बिच झगडा चल रहा था पर अब दोनों ने अपने गिल्ले शिकवे भुलाकर दोस्ती कर ली है।
4.अजान वाले मुद्दे को लेकर विवादों मे घीरे सोनू निगम को मिला था कंगना का साथ
सोनू निगम जब अजान के मुद्दों को लेकर विवादों में थे और लगभग सभी बॉलीवुड सितारे इस मुद्दे पर अपनी राय दे रहे थे तो भला कंगना कहां पीछे हटने वाली में से थी उन्होंने ने भी एक अवार्ड्स शो में मिडिया द्वारा सोनू निगम के लाउडस्पीकर बैन विवाद पर पूछे गए सवाल पर बोली की निजी तौर पर वह अज़ान पसंद करती हैं और सारे धार्मिक स्थलों व धार्मिक गतिविधियों का आदर करती हैं.कंगना ने ये भी कहा की यह मेरी निजी राय है और इसका मतलब यह नहीं कि उन्होंने (सोनू निगम) जो कहा उस पर विचार नहीं करना चाहिए ।
5.बॉलीवुड की सबसे बड़ी विवाद ऋतिक कंगना विवाद
यह विवाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी विवाद है जो फिर से आ खड़ा हुआ है ये मुद्दा कंगना और ऋतिक रौशन के रिलेशनशिप की है आपको बतादें कि लगभग 3 साल पहले उन्होंने एंटरटेनमेंट पोर्टल में हुए एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन की तुलना सिल्ली एक्स में कर दी थी और ऋतिक रोशन ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया था की उन्होंने कंगना कभी डेट किया था और फिर ऋतिक ने कंगना को लीगल नोटिस तक भेज जी थी जिसमे लिखा था वो मुझसे माफ़ी मांगे ।
इसके बाद फिर कंगना से जब एक इंटरव्यू में पूछा गया गया की क्या उन्हें ऋतिक से हुई मुठबेड़ को बंद कमरे में सुलझाने के बारे में कहा गया था क्या तो इस पर कंगना बोली उन्हें धमकी मिली है की अगर वह अपना मूह बंद ना रखी तो उनका करियर ख़त्म कर दिया जाएगा। लेकिन धीरे धीरे ये मुद्दा सांत हो गया और 3 साल बाद जब अभिनेत्री कंगना रानौत को आप की अदालत में बुलाया गया और वहां सवाल जवाब का सिलसिला यूं चला की सारे गड़े मुर्दे उखार कर रख दिया ऋतिक रोशन तो केंद्र में था ही साथ साथ बॉलीवुड की हस्तियों के भी पोल खोले कर रख दी । आप की अदालत में कंगना ने ऋतिक को चैलेंजे करते हुए कहा की आप उस बन्दे को बुलाए और एक एक सवाल पूछे वो नहीं आएगा
6.फराह खान ने कंगना पर साधा निशाना
आप की अदालत में जब कंगना ने ऋतिक रोशन पर निशाना साधा तभी से ये मामला बॉलीवुड में काफी गरमाया हुआ है लोग सवाल उठा रहे है की कंगना ने कितना सच और कितना झूठ बोला इतना ही नहीं बॉलीवुड के कई सितारों ने कंगना की इस बेबाकी को गलत माना और इसी बीच फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कंगना को सलाह तक दे डाली की वो वुमन कार्ड खेलना बंद कर दे इतना ही नहीं फराह ने ये भी कहा की अगर यही बात कोई मर्द किया होता तो लोग उसका क्या हाल करते कहा नहीं जा सकता ।
7.सिंगर सोना महापात्रा ने जब कंगना के इंटरव्यू को सर्कस बताया
सोना महापात्र ने तो हद ही कर दी उन्होंने फराह खान में कंगना के दिए इस इंटरव्यू को सर्कस तक करार दे दियामहापात्रा अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि ‘प्रिय कंगना, मैने हमेशा से ही आपकी प्रशंसा की है. आप जब बॉलीवुड की ‘क्वीन’ नही बनी थीं तब से मैं आपकी प्रशंसक रही हूं. लेकिन आपके इंटरव्यू के बाद जो कुछ भी मीडिया में चल रहा है या जो चर्चा का विषय बना हुआ है वो सही नही है. ये इंटरव्यू आपकी आने वाली फिल्म के लिए प्रचार के अलावा और कुछ भी नही है. आगे महापात्रा ने लिखा कि आपको सफलता के लिए ऐसी चीजों की जरुरत नहीं थी. आपके बेहतरीन विचारों से लिखा हुआ खुला खत, आपका बेबाक इंटरव्यू, आपकी निष्पक्ष राय इन सब का स्वागत है, लेकिन इस सर्कस का नहीं .
8.इंडस्ट्री में कंगना का कोई भी कम्पटीशन नही है।
कंगना रानौत ने लीडिंग मैगज़ीन में हुए एक इंटरव्यू में कह डाला की बॉलीवुड में उनका कोई भी कम्पटीशन नही है। रंगून अभिनेत्री ने यह भी कहा कि ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में निभाए उनके दत्तो के किरदार को इंडस्ट्री में कोई नही निभा सकता ।
9.जब कंगना ने कहा की इंडस्ट्री के लोग उन्हें निचे खीचने की कोशिश कर रहे है।
कंगना रानौत का मानना है की इंडस्ट्री के लोग उन्हें हारता हुआ देखना चाहते है । लोगो को उनकी सफलता परेशान कर रही है क्योंकि उन्होंने कई बड़े हीट अपने दम पर दी है कंगना रानौत ने मिड डे में हुए एक इंटरव्यू में कहा था की’”मुझे पता है कि क्या हो रहा है, कुछ ऐसे लोग हैं जो मुझे पसंद नहीं करते जो मै कर रही हु वह उसे पसंद नहीं कर रहे हैं मुझे लगता है कि वही लोग मेरे बारे में अफवाह फैला रहे हैं जिसका अगर मै पर्दा फास करने निकलू तो खुद बुरी तरह फंस जाऊंगी । मै इस बात से भयभीत हु कि यहाँ के लोग किस हद तक कड़वा और नकारात्मक बनते जा रहे हैं ।
GIPHY App Key not set. Please check settings