कोरोना एग्जाम में पास करने के लिए भारत 21 दिन का क्रैस कोर्स कर रही है देश 22 मार्च से ही बंद है और 14 अप्रैल तक बंद रखने का ऐलान किया गया हैं लेकिन जरा सोचिये भारत बंद करने की नौबत क्यों आयी ? हमारी सरकार ने तो आराम से कह दिया महामारी फ़ैल गयी है देश को बंद करना पड़ रहा है और आप सभी को अपने अपने घर में ही रहना होगा तभी आप सब सुरक्षित रहेंगे, Stay Home Stay Safe, CORONA यानी कोई रोड पे न निकलो जैसे स्लोगन और नारे हमारी मीडिया लगातार और बार बार चिल्ला चिल्ला कर लगा रही है |
जब से सरकार नींद में ही भारत बंद करने का ऐलान किया है |
कोइ भी इस बात पे चर्चा या शो नहीं बना रही है की आख़िर ये नौबत आई ही क्यों ? कौन ज़िम्मेदार है देश को गर्त में ले जाने के लिए ? जबकि कोरोना वायरस की खबर हमारे यहाँ आम लोगो तक को फरबरी महीने में ही पता चल गया था और 13 मार्च तक इसकी पुष्टि भी हो गयी थी तब क्यों नहीं फैसला लिया गया हमारी सरकार के तरफ से या यु कहे की हमेशा की तरह हमारी सरकार इंतजार करती है की जब तक घटना नहीं घटेगी तो मज़ा कैसे आएगा गोदी मिडिया को बिग ब्रेकिंग कैसे मिलेगा ये सरकार कभी भी निचले स्तर के लोगो को ध्यान में रख कर फैसला नहीं ली है इतिहास गवाह है इनके फैसले लेने की निर्णय की जब तक मामला बड़ा न हो कोइ फैसला क्यों लेंगे ?
आज अगर इंटरनेशनल फ्लाइट बंद करा दिया जाता 13 मार्च से और जो बिदेश गए थे उन्हें भारत नहीं लाया जाता और उनकी वही पे मेडिकल ट्रीटमेंट कराया जाता या उनसे वीडियो कॉल के थ्रू संपर्क किया जाता जैसे आप लॉकडाउन करने के बाद लगातार बोल रहे थे जो जहाँ है वही रहे घर से बहार ना निकले अगर आपको कोई परेशनी है तो आप संपर्क करे सरकार आपकी मदद करेंगी अगर ये पॉलिसी हमारे उन भाई बहनो के लिए यूज़ किया जाता जो बिदेश गए थे उस पर, तो आज हमारे गरीब मजदूर, गरीब भाई-बहन परेशान नहीं होते और देश को बंद करने की भी नौबत नहीं आती |
आज जो हमारे देश की 130 करोड़ जनता की स्थिती हो गयी है वो नहीं होती लेकिन हमारी सरकार को शायद एनालिसिस, प्लानिंग और ऑर्गेनाइज शब्द का मतलब ही नहीं पता उन्हें तो सिर्फ एक्जिक्युट करना आता है चाहे हमारी गरीब जनता भूखे रहे उनका कुछ भी हाल हो उन्हें तो उन लोगो से मतलब है जो बिदेश जाते है उनको वहाँ से पहले निकलना जरुरी है हमारी सरकार को शायद ये पता ही नहीं है कि ये गरीब लोग ही हमारे देश के, सरकार के और देश की अन्य जनता के सबसे ज्यादा काम आते है |
शायद आप लोग खुद समझदार हैं , खुद समझिये……………………….!!!!
GIPHY App Key not set. Please check settings